झुनझुनवाला ने की प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा से शिष्टाचार भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की !
कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित महंगाई के खिलाफ महारैली, कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्ति दिलवाने, सदस्यता अभियान एवं अजमेर में संगठन के पुनर्गठन के संदर्भ में विस्तृत विचार विमर्श किया।
कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला ने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का माल्यार्पण कर साफा पहना कर अभिनंदन किया ! कांग्रेस प्रत्याशी एवं उद्योगपति झुनझुनवाला ने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जवाहर फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी!
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान ओबीसी विभाग के हेमराज सिसोदिया मनोनीत पार्षद लोकेश चारण जवाहर फाउंडेशन की प्रभारी इंदु सबरवाल रजनीश वर्मा अभिलाष पिल्लई आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment