दातड़ा ग्राम में सेवा से चार सौ ग्रामीण लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2021
|| अजमेर || प्रभात क्लब अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के अंचल का गांव दातड़ा की ग्राम पंचायत में एक सौ बीस अशक्तजन,विकलांग,नेत्रबाधित, विधवा,बुजुर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु अमृतसर के प्रसिद्ध सोढ़ी कम्बल का वितरण किया साथ ही ग्राम के तीन सौ बच्चो को स्वेटर,सलवार सूट,चुन्निया,दुपट्टे,पेंट शर्ट,चरण पादुकाओ के अलावा ऊनी टोपे के साथ बिस्किट के पैकेट्स आदि भेंट किए गए
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि प्रभात क्लब अजमेर के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृतमल बोहरा,आर पी अग्रवाल,जे के जैन,राजेन्द्र गांधी आकाश ज्वेलर्स, मुरली मनोहर रियावाला,अतुल पाटनी,सुधीर मूंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,महेश मित्तल,निलेश अग्रवाल के साथ समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,मधु पाटनी के सहयोग से भेंट किये गए
इससे पूर्व अल सुबह ही सेवा लेकर ग्राम दातड़ा में पहुचने पर ग्राम सरपंच रणजीत नुवाद सहित ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा सभी का स्वागत किया गया
अंत मे ग्राम सरपंच ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि ग्राम पंचायत दातडा के सरपंच रणजीत नुवाद उपसरपंच करण सिंह वार्ड पंच अमित रांकावत गोपाल सोलंकी गोपाली देवी व उगमाराम जी ग्राम पंचायत सहायक जगदीश मेघवंशी समाजसेवी किशोर सिंह पंचायत समिति सदस्य गोविंद सिंह जी उपस्थित थे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
Comments
Post a Comment