बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2021
|| अजमेर || सी डी एस विपिन रावत एवं अन्य साथी जाँ बाज साथियों की हेलीकोप्टर दुर्घटना में मृत्यु ने राष्ट्रभक्तों को हमसे छीन लिया । विपिन रावत के व्यक्तित्व व सैनिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अजमेर लेखिका मंच ने
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । राजस्थान के घड़साना खुर्द (झुंझुनूं) के जाँ बाज शहीद कुलदीप की शहादत पर
लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल व अन्य सभी रचनाकारों ने कुलदीप को राजस्थान का गौरव बताते हुए इस गरिमा युक्त श्रद्धांजलि का आयोजन किया ।
Comments
Post a Comment