अग्रवाल समाज अजमेर विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित करायेगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा शीघ्र ही अग्रवाल जाती के विवाह योग्य युवक-युवतियों की रंगीन परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराई जायेगी जिसके लिए पंजीयन फॉर्म उपलब्ध कराने व जमा कराने के लिए अजमेर, जयपुर, ब्यावर, किशनगढ़, विजयनगर व नसीराबाद आदि शहरों में अनेक स्थानों पर केन्द्र बनाये गये हैं। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परिचय पुस्तिका में प्रकाशित कराई जाने वाली प्रविष्टियों का पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है तथा जिनकी प्रविष्टि होगी उन्हें परिचय पुस्तिका भी निःशुल्क दी जायेगी, पंजीयन के लिए युवक व युवती के अलग अलग फॉर्म प्रकाशित कराये गए हैं पंजीयन हेतु युवक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा युवती की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है। परिचय पुस्तिका में विधवा, विधुर, दिव्यांग व तलाकशुदा आदि प्रत्याशियों की प्रविष्टियां भी अलग से प्रकाशित की जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि परिचय पुस्तिका प्रकाशन कराने हेतु एक प्रकाशन समिति का गठन किया गया है जिसमें राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाशचन्द अग्रवाल, प्रेमचन्द सिंहल, अगमप्रसाद मित्तल, केदारनाथ रूपनगढिया व देवेन्द्र कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है। पंजीयन फॉर्म प्राप्त करने व जमा कराने के लिए संस्था पदाधिकारियों के साथ ही (1) जवरीलाल बंसल गंगाराम अमरचन्द हलवाई नया बाजार अजमेर, (2) गिरधारीलाल मंगल हिन्द पेपर मार्ट, केसरगंज अजमेर, (3) आर एस अग्रवाल 4क28 श्रीराम विहार वैशालीनगर अजमेर, (4) प्रदीप अग्रवाल 182/16 नई बस्ती रामगंज अजमेर, (5) चतुर्भुज अग्रवाल अग्रवाल रेडीमेड स्टोर मदार गेट अजमेर, (6) विष्णु मंगल पृथ्वी मसाले केसरगंज अजमेर, (7) विश्वनाथ रविकुमार सर्राफ सोलथम्बा धर्मशाला के सामने नया बाजार अजमेर, (8) सुरेश मंगल गोयल ब्रदर्स, रिलायंस फ्रेश के पास, सब्जीमंडी केसरगंज अजमेर (9) गिरधर गोपाल गोयल ENT हॉस्पिटल बालुपुरा रोड़ आदर्शनगर अजमेर, (10) कमलकिशोर गर्ग, ममता कंप्यूटर्स पुलिस लाइन चौराहा अजमेर, (11) सुरेश अग्रवाल, राधिका विला कैम्पस वैली पॉइंट स्कूल भजनगंज अजमेर, (12) नरेन्द्र मित्तल, मित्तल ब्रदर्स शालीमार कॉलोनी आदर्शनगर अजमेर, (13) सत्यनारायण गोयल, गोयल दुपट्टा सेंटर डिग्गी बाजार अजमेर, (14) एस एन मोदी, 83, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य केसर रेस्टोरेंट के सामने अजमेर, (15) अनिल सर्राफ, महादेव जी की छतरी ब्यावर, (16) दिनेश अग्रवाल, विकल्प एडवरटाइजिंग 114-115 समोदिया टावर दुधबाग, लोहा मंडी संसारचंद्र रोड़ जयपुर, (17) दीपक बंसल, सलोनी सलेक्शन 215 सदर बाजार नसीराबाद, (18) अशोक गोयल, रेलवे माल गोदाम के सामने, स्टेशन बालाजी रोड़ विजयनगर, व (19) घनश्याम अग्रवाल श्री अग्रसेन भवन अजमेर रोड़ किशनगढ़ पर भी परिचय पुस्तिका के पंजीयन फॉर्म उपलब्ध है। अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की ईमेल आईडी : *agarwalsamajajmer@gmail.com* पर भी परिचय फार्म प्रेषित किया जा सकता है। अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों ने अग्रवाल जाती के विवाह योग्य सभी युवक युवतियों व उनके परिजनों से शीघ्रताशीघ्र इस बहुउपयोगी रंगीन परिचय पुस्तिका में प्रविष्टि कराने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत