शारदा मित्तल वाल ने नगर पालिका क्षेत्र में 83 लाख 55 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा तीन ऑटो टिपर एवं एक जेट्टिंग मशीन जल्द मिलेगी सौगात

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-DEC-2021 || नसीराबाद || नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य को लगातार गति प्रदान करते हुए पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने 83.55 लाख के विभिन्न कार्य का शुभारंभ किया जिसमें वार्ड संख्या 9 में ओपन जिम उपकरण लगाने का कार्य , वार्ड संख्या 1 से 10 वार्ड के अंदर रोड साइड में कलर इंटरलॉकिंग लगाने का कार्य तथा वार्ड संख्या 11 से 20 तक वार्ड में रोड साइड में कलर इंटरलॉकिंग लगाने का कार्य, वार्ड संख्या एक से 10 तक के पार्कों में फुटपाथ निर्माण, कर्व स्टोन, चार दिवारी पर लोहे की जाली लगाने का कार्य तथा सभी पार्कों में बोरिंग करने के साथ मोटर फिटिंग कार्य सहित कुल 5 कार्यों का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने पार्षदों संघ विधि विधान एवं पूजा के साथ किया गया नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल गोमा ने बताया कि नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे तथा आगामी दिनों में शहर की साफ सफाई मैं सुधार के दृष्टिकोण से माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय द्वारा नगर पालिका को 3ऑटो टिपर और 1 जेटिग मशीन भी नगर पालिका को प्राप्त होने वाली है जिससे नगर पालिका में साफ सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से हो पाएगी शुभारंभ समारोह में पार्षद भगवान दास जी ,प्रशांत जी मेहरा, छगन लाल जी, नगमा जी आरा दीपक जी साहू, महेंद्र जी डाबी,समाजसेवी हरीश गोमा कनिष्ठ अभियंता रामकरण जी शर्मा कमल किशोर जी मालव छोटू सिंह जी रावत आकाश पूजा गुर्जर उपदेश शर्मा बनवारी लाल जी शर्मा ध्यान दास जी हरिराम जी सैनी, समीर जी सहित आमजन की भागीदारी रही कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी भगवत सिंह परमार ने आभार व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी