65 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय(14 वर्षीय छात्र-छात्रा) व प्राथमिक विधालय (11 वर्षीय छात्र-छात्रा) साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2021-2022 का समापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-DEC-2021 || अजमेर || 65 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय(14 वर्षीय छात्र-छात्रा) व प्राथमिक विधालय (11 वर्षीय छात्र-छात्रा) साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2021-2022 समापन समारोह मे मुख्य अतिथि श्री अरुण शर्मा ए.डी.ओ. अजमेर प्रा. शिक्षा द्वारा चाणक्य एकेडमी मिडिल स्कूल ने 7 गोल्ड पदक, 4 सिल्वर पदक व 4 कास्य पदक प्राप्त किये जिसमे गुंजन सोलंकी ने अंग्रेजी निबन्ध मे सिल्वर मेडल, गरीमा ने विचित्र वेशभूषा कास्य मेडल, नवदीप ने विचित्र वेशभूषा मे कास्य, मयंक ने अंग्रेजी निबन्ध मे गोल्ड मेडल, छात्र - छात्रा दोनो वर्ग में सामूहिक गायन मे गोल्ड मेडल, सामूहिक नृत्य व एकल नृत्य मे गोल्ड मेडल, हिन्दी निबन्ध मे डिम्पल ने गोल्ड मेडल, तृप्ति ने एकल नृत्य मे कास्य मेडल, अंजली एकल गायन मे गोल्ड मेडल, जयदीप एकल नृत्य मे कास्य मेडल, 4×100 मी. रिले रेस मे कास्य पदक प्राप्त किये

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत