श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव 5 दिसम्बर रविवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-DEC-2021 || अजमेर || श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की शीतकालीन आमसभा, संस्था का 45वा स्थापना दिवस व त्रिवार्षिक चुनाव 5 दिसम्बर रविवार को श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड़ अजमेर में आयोजित किये जायेंगे। संस्था के महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिसम्बर रविवार को श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रातः 10:30 बजे से 11:15 बजे तक अल्पाहार का कार्यक्रम रहेगा। 11:15 बजे से संस्था अध्यक्ष श्री सुरेश जी अग्रवाल की अध्यक्षता में आमसभा की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी जिसमें सामूहिक स्तुती प्रार्थना व ईश वंदना के बाद महासचिव द्वारा गत आमसभा की कार्यवाही का पठन किया जायेगा तथा अध्यक्ष द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल में किये गए कार्यक्रमों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला जायेगा। इसके बाद संस्था के जिन सदस्यों का इस माह जन्मदिन आता है उनका अभिनंदन किया जायेगा, इस अवसर पर संस्था का 45वा स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के पश्चात संस्था के त्रिवार्षिक चुनाव कराए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के 5 पद यथा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष (वित्त सचिव) पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। शेष सचिव प्रशासन, सचिव विकास, 6 कार्यकारिणी सदस्य, ऑडिटर पदों पर मनोनयन निर्वाचित पांचों पदाधिकारी संरक्षकगण की सलाह से करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर दोपहर भोज (लंच) का कार्यक्रम भी रखा गया है। संस्था अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों से इस अवसर पर समय पर पहुंचने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी