2023 के चुनाव का शंखनाद किया अमित शाह ने : रावत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह जी रावत ने बताया कि, आज पूरा राजस्थान श्री अमित शाह जी के स्वागत को आतुर है, इस कार्यक्रम में पुष्कर की सहभागिता भी नगाड़ा वादन के माध्यम से हो रही है। नाथू सिंह प्रसिद्ध नगाड़ा वादक है एवं उनकी नगाड़ा वादन की शैली को भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सराहना की। पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथू सिंह एवं उनके साथियों की नगाड़ो की नाद से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के किए गये स्वागत कार्यक्रम से पूरा परिसर गूंज उठा। अमित शाह के जयपुर दौरे से 2023 के विधानसभा चुनावों का भी आगाज हो गया है और पुष्कर के नगाड़ों की थाप से भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत की ध्वनी पूरे प्रदेश में गुंजायमान हो चुकी है।
पुष्कर से विधायक रावत के नेतृत्व में नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, संपत सुवाल, कन्हैया लाल यादव, त्रिलोक नामा, सुरजीत सिंह रावत, महामंत्री अरूण वैष्णव, पार्षद रोहन बाकोलिया, केलाश श्रेष्टि, विष्णु सैन, वंदना पाराशर, पिंकी हेमराज तेजी, भगवती घनश्याम भाटी, लक्ष्मी पाराशर, जयनारायण दग्दी सहित सभी मंडलों केभाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण एवं कार्यकर्ता गण सभी ने कार्यक्रम में शिरकत की।
Comments
Post a Comment