जून 2023 तक निर्धारित समय सीमा में पूरा होगा स्मार्ट सिटी का कार्य: सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित शहरों के बारे में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अतारांकित प्रश्न सं. 868 के माध्यम से आवासन और शहरी कार्य मंत्री से जानकारी मांगी कि राजस्थान में स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत चयनित शहरों का चरणवार ब्यौरा दे, उक्त मिशन के तहत बजटीय आवंटन एवं अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक आवंटि निधियो एवं उनके उपयोग की जानकारी मंागी। सांसद चौधरी ने अपने प्रश्न में जानकारी मांगी की अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य कब तक पूरा होगा, क्या उक्त कार्य समय पर पूरा हो जाएगा यदि इसमें विलम्ब हो रहा है तो इसके लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी। सांसद चौधरी के प्रत्युत्तर में आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन में 4 दौर की प्रतियोगिता के माध्यम से 100 स्मार्ट शहरों का चयन किया गया था जिसमें राजस्थान में चार शहरों जयपुर , उदयपुर अजमेर, कोटा का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास के लिए चयन किया गया। प्रथम चरण के तहत जयपुर , उदयपुर द्वितीय चरण के दौरान अजमेर कोटा का चयन किया गया था। वर्तमान में इन स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर शहर के लिए डीओपी स्तर पर 18.89 करोड़ की दो परियोजनाएं, कार्य आदेश स्तर पर 1127 करोड़ की 49 परियोजनाएं है। अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 1086 करोड़ की 126 परियोजनाएं पूूर्ण कर ली गई है। राजस्थान के स्मार्ट सिटीज में अजमेर में सर्वाधिक परियोजनाएं पूरी हुई है। शहरी आवासन मंत्री ने बताया कि राजस्थान के इन चारों शहरों को विकसित करने के लिए कुल 9378 करोड़ की लागत से 548 परियोजनाएं है। केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर शहर के लिए एससीएम के तहत 392 करोड़ की राशि जारी की गई जिसमें से 294 करोड़ की निधि का उपयोग कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के कार्य की गति और पूर्ण होने के सवाल पर आवासन मंत्री ने बताया कि स्मार्टसिटी मिशन के कार्यान्वयन की अवधि जून 2023 तक बढा दी गई है और अजमेर सहीत सभी स्मार्ट शहरों से अपनी परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किए जाने की आशा है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी