अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा की बैठक में सभी जरूरतमंद आमजन की सहायता करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए दीपावली स्नेह मिलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-NOV-2021 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा की बैठक, दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जनकपुरी, गंज अजमेर में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी गोयल (आयकर अधिकारी) के मुख्य आतिथ्य तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजमेर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री गोविन्द स्वरूप जी गर्ग, बबायचा वाले (स्वास्तिक ऑटोमोबाइल्स) के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा की बैठक का शुभारंभ संरक्षक श्रीमती राधिका अग्रवाल, श्री नरेन्द्र मंगल, श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी व श्री अशोक गोयल, संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य श्री भंवरलाल गोयल आदि ने भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि की।अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए गत 2 वर्षों में संस्था द्वारा किये गए कार्यों, कोरोनाकाल में समाज के भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से किये गए सेवाकार्यों तथा गौशालाओं व कबूतरशालाओं आदि में किये जा रहे विभिन्न सेवाकार्यों की जानकारी दी जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना करते हुए इन सेवाकार्यों को जारी रखने का सुझाव देते हुए इसके लिए सभी ने सहयोग करने का विश्वास दिलाया। कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता की और से वर्ष 2019-20 व 2020-21 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। आमसभा में अग्रवाल समाज अजमेर के संविधान में संशोधन करते हुए अब अग्रवाल जाती के साथ ही सभी जरूरतमंद आमजनों की यथासम्भव आवश्यकतानुसार सहायता करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक के रिक्त हुए एक पद पर श्रीमती राधिका अग्रवाल तथा संरक्षक के रिक्त हुए 3 पदों पर श्री हनुमान दयाल बंसल, श्री बी पी मित्तल व श्री जवरीलाल बंसल का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। इस अवसर पर श्री जवरीलाल अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य, श्री विजय कृष्ण मित्तल को समूह संख्या 19 व श्री वी के गर्ग को समूह संख्या 25 का समूह संयोजक (क्षेत्रीय सचिव) मनोनीत किया गया। आमसभा के अंत में अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक श्री के एम गुप्ता, मुख्य संरक्षक डॉ. शकुन्तला किरण मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य श्री अमृत कुमार सिंहल सहित संस्था के अन्य सदस्यों व उनके परिजनों के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आमसभा के समापन पर संस्था सदस्यों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया। *दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह* सांयकाल जनकपुरी में ही अग्रवाल समाज अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार जी गोयल, आयकर अधिकारी अजमेर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद जी अग्रवाल, अति. कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्री गोविन्द स्वरूप जी गर्ग, बबायचा वाले सहित अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्रीमती राधिका अग्रवाल व श्री गिरधारीलाल मंगल, संरक्षकगण श्री नरेन्द्र मंगल, श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री विनीत लोहिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने श्री अग्रसेन भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात तीनो अतिथिगण श्री अनिल कुमार गोयल, श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व श्री गोविन्द स्वरूप जी गर्ग तथा उनकी धर्मपत्नी का माल्यार्पण कर शॉल व दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया गया। सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम में जिया, संस्कृति, विशेष, कनिष्का व हर्शिनी ने नृत्य प्रस्तुत किये तथा श्री भंवरलाल गोयल, श्री शिवशंकर गोयल, श्रीमती सुनीता सिंहल, श्रीमती लोचना गोयल, श्रीमती शारदा जिन्दल, श्रीमती रेणु मित्तल व श्रीमती अनिता बंसल ने भजन, गीत, कविता व हास्य व्यंग्य की झलकियां प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर आमन्त्रित युवा कवि व गीतकार श्री गौरव दुबे ने भी कई छंद, मुक्तक, गीत व कवितायें प्रस्तुत की जिस पर पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गगड़ाहट से गूंज उठा। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत संस्था के सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का अग्रप्रतिभा के रूप में सम्मान किया गया इनमें मैथेमेटिक्स में पीएचडी करने पर श्रीमती शालिनी गोयल, इस वर्ष सी ए में चयनित होने पर अनुष्का अग्रवाल, आई आई टी कानपुर में चयन व ऑल इंडिया में 756वी रेंक प्राप्त करने तथा सीनियर सेकण्डरी में 96.60% अंक प्राप्त करने के लिए अभिजीत अग्रवाल, आई आई टी दिल्ली में चयन व ऑल इंडिया में 2221वी रेंक प्राप्त करने पर स्वप्न अग्रवाल, सीनियर सेकंड्री में 97.60% अंक प्राप्त करने पर अनुषा अग्रवाल, 96% अंक प्राप्त करने पर गौरव गर्ग व 95.80 % अंक प्राप्त करने पर वैभव अग्रवाल, सेकंड्री में 99.33% अंक प्राप्त करने पर समर्थ अग्रवाल व 96.40 % अंक प्राप्त करने पर राजविल अग्रवाल आदि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक स्वर्गीय श्री के एम गुप्ता जी की स्मृति में समाज की विशेष प्रतिभा कुनाल गर्ग को विशेष पुरस्कार दिया गया कुनाल गर्ग को यू एस ए में एरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी करने पर यह पुरस्कार दिया गया। मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी समाजबन्धुओं व बच्चों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि, प्रतिभावान बच्चों तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान करने तथा आमसभा में अपने विचार व्यक्त करने वाले अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण नरेन्द्र मंगल, कैलाशचन्द अग्रवाल, अशोक पंसारी, अशोक गोयल व जवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव श्रीमती अनिता बंसल, बीना गुप्ता, रेणु मित्तल व पारुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व दिनेश चंद तायल, कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल गोयल, प्रेमचन्द सिंहल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगमप्रसाद मित्तल, पंकज गुप्ता, प्रमोद कुमार बंसल, राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल, बालकिशन मित्तल, चंद्रकला अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल व शारदा जिन्दल, विशेष आमंत्रित सदस्य रामचरण बंसल, प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, अरुण कुमार गुप्ता, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचन्द मित्तल, कैलाशचंद डीडवानिया, अनिल अग्रवाल, सुभाष चंद जिन्दल, उर्मिला गुप्ता, वी के गर्ग, जगदीश चंद ऐरन, शंकरलाल बंसल व श्रीमती पुष्पा गोयल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, गोपालहरी गोयल, एल एन लालानी, सूर्यकुमार मित्तल, राजेश अग्रवाल, सुरेश मंगल, अनुराग गर्ग, बिशनचन्द तायल, नवलकिशोर गोयल, सुरेशचंद मित्तल, विनोद अग्रवाल, संदीप गोयल, रमेशचंद गोयल, अजय गोयल व अशोक गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, किशनचंद बंसल, रमेश अग्रवाल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, चाँदकरण अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, रमेशचन्द अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अरविंद गर्ग व युवा शाखा के अतिरिक्त महासचिव कुनाल गोयल आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी