अग्रवाल समाज अजमेर विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित करायेगा संस्था पदाधिकारियों द्वारा पंजीयन फार्म का विमोचन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा अग्रवाल जाती के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराई जायेगी जिसके लिए पंजीयन फॉर्म का विमोचन संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों संस्था की कार्यकारिणी की मीटिंग में परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया था उसी क्रम में परिचय पुस्तिका में अपनी प्रविष्टि प्रकाशित कराने हेतु पंजीयन फॉर्म जारी किए गए हैं जिनका विमोचन अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री गिरधारीलाल मंगल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण सर्वश्री अशोक पंसारी, कैलाशचन्द अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, अशोक गोयल, हनुमान दयाल बंसल व जवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती रेणु मित्तल व श्रीमती पारुल अग्रवाल ने किया। अग्रवाल ने बताया कि इस परिचय पुस्तिका में प्रकाशित कराई जाने वाली प्रविष्टियों का पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है तथा जिनकी प्रविष्टि होगी उन्हें परिचय पुस्तिका भी निःशुल्क दी जायेगी, पंजीयन के लिए युवक व युवती के अलग अलग फॉर्म प्रकाशित कराये गए हैं पंजीयन हेतु युवक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा युवती की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है। अग्रवाल ने बताया कि परिचय पुस्तिका प्रकाशन कराने हेतु एक प्रकाशन समिति का गठन किया गया है जिसमें राजेन्द्र अग्रवाल, कैलाशचन्द अग्रवाल, प्रेमचन्द सिंहल, अगमप्रसाद मित्तल, केदारनाथ रूपनगढिया व देवेन्द्र कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है। पंजीयन फॉर्म प्राप्त करने व जमा कराने के लिए संस्था पदाधिकारियों के साथ ही (1) जवरीलाल बंसल गंगाराम अमरचन्द हलवाई नया बाजार अजमेर, (2) गिरधारीलाल मंगल हिन्द पेपर मार्ट, केसरगंज अजमेर, (3) आर एस अग्रवाल 4क28 श्रीराम विहार वैशालीनगर अजमेर, (4) प्रदीप अग्रवाल 182/16 नई बस्ती रामगंज अजमेर, (5) चतुर्भुज अग्रवाल अग्रवाल रेडीमेड स्टोर मदार गेट अजमेर, (6) विष्णु मंगल पृथ्वी मसाले केसरगंज अजमेर, (7) विश्वनाथ रविकुमार सर्राफ सोलथम्बा धर्मशाला के सामने नया बाजार अजमेर, (8) सुरेश मंगल 959 A विकास विहार आदर्शनगर अजमेर तथा (9) गिरधर गोपाल गोयल ENT हॉस्पिटल बालुपुरा रोड़ आदर्शनगर अजमेर पर भी परिचय पुस्तिका के पंजीयन फॉर्म उपलब्ध है। अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की ईमेल आईडी : *agarwalsamajajmer@gmail.com* पर भी परिचय फार्म प्रेषित किया जा सकता है। अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों ने अग्रवाल जाती के विवाह योग्य सभी युवक युवतियों व उनके परिजनों से शीघ्रताशीघ्र इस बहुउपयोगी पुस्तिका में प्रविष्टि कराने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी