इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किए गए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2021
|| अजमेर || इंडियन वुमन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए अजमेर मे केसर गंज सब्ज़ी मंडी , आशा गंज रोड व उसके आसपास के इलाके मे दिहाड़ी मजदूर ,ठेला लगाने वाले व मजदूरी करने वाले लोगो के परिवारो को चिन्हित कर 100 गर्म कम्बल वितरित किए गए । इस कार्य मे ट्रस्ट कि ट्रस्टी दीप्ती ,एडवोकेट गुलजीत सिंह छाबड़ा , व्यापार संघ के सचिव विनय चैनानी ,डा.गौतम शारदा ,अविनाश शर्मा, रेनू मेहवशी, रवि ने अपना सहयोग दिया ।।।।।।।
Comments
Post a Comment