राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस का विस्तार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-NOV-2021 || अजमेर || भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के निर्देशानुसार शहर प्रभारी के सहमती से शहर अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती ने कार्यकरणी का विस्तार किया ! कार्यकरणी मे कशिश बायला को संगठन मंत्री,प्रेम सिह गौड को उपाध्यक्ष, शमशुदा दुहा को मिडिया प्रभारी, सोना धनवानी को प्रवक्ता, मोहसिन खान को महासचिव, अंकुश राठी को महासचिव, अर्जुन को महासचिव, विकास धानका को महासचिव, जीतुखान चीता को महासचिव व सैय्यद फैज चिश्ती को सचिव पद पर नियुक्त किया है ! इनकी नियुक्ती पर काग्रेंस के कार्यकर्ताओ ने सभी पदाधिकारीओ को बधाई व शुभकामनाऐ दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ! शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद यासिर चिश्ती,प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मनीषा मीना ,पार्षद शाकिर, पार्षद नितिन जैन,नमन जैन, भरत झालीवाल, चितलेश बंसल ,गिरिश आसनानी,दीपा पारवानी ने बधाई व शुभकामनाऐ दी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी