65 वी ज़िला स्तरीय विद्यालयी हैंडबॉल एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-NOV-2021 || मेडता || 65 वी जिला स्तरीय विधालयी (14 वर्षीय) हैंडबाल एवं जिमनास्टिक छात्र- छात्रा प्रतियोगिता 2021 सत्र 2021-22 मारवाड़ मुण्डवा में आयोजित हुआ जिसमें जिसमें मेड़ता की 9 वर्षीय छात्रा अपराजिता पाण्डेय ने भाग लिया यह आयोजन राजस्थान सरकार की ओर से हुआ था अपराजिता पाण्डेय को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा इस जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अपराजिता पाण्डेय की शिक्षक उनकी माता श्री कृष्णा पाण्डेय रही जिससे आयोजन कर्ताओ द्वारा कृष्णा पाण्डेय को भी ट्रोफी एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कुछ दिन पूर्व जालोर में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में अपराजिता पाण्डेय द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने मारवाड़ मुण्डवा जिमनास्टिक प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा अपराजिता पाण्डेय को बिटिया गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया अपराजिता पाण्डेय ने कहा कि मैं मेरे माता-पिता का मेड़ता शहर का राजस्थान प्रदेश का एवं पुरे भारत देश का नाम रोशन करने के उद्देश्य से खेलती हूं ना कि मेरे लिए ना मेरी वाह वाही के लिए अपराजिता पाण्डेय की माता कृष्णा पाण्डेय भी समाज सेवा करती है कृष्णा पाण्डेय वर्तामान में अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन में महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर है उन्होंने कोरोना महामारी के समय अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के माध्यम से हजारों असहाय बेबस परिवारों की मदद की खादय सामग्री वितरित की थी जो मेड़ता के अलावा खींवसर बालोतरा सहित अन्य कहीं शहरों के आस पास कही ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत