शहर काँग्रेस कमेटी ने स्टेशन रोड स्थित इन्द्रा गांधी स्मारक पर स्वर्गीय इन्द्रा गांधी जी की 104 वी जन्म जयन्ती मनाई गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-NOV-2021
|| अजमेर || शहर काँग्रेस कमेटी ने स्टेशन रोड स्थित इन्द्रा गांधी स्मारक पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन जी के नेत्रत्व मे स्वर्गीय इन्द्रा गांधी जी की 104 वी जन्म जयन्ती मनाई गई निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन जी ने कहाँ देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री इन्द्रा गांधी जी थी जिन्होंने परमाणु बम का आविष्कार कराया ! पुर्व विधायक गोपाल बाहेती ने कहाँ स्वर्गीय इन्द्रा गांधी जी जी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान से युद्ध के समय इन्दिरा गाँधी जी ने अमेरिका के सामने घुटने नही टेके और पाकिस्तान को दो बार हराया इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पुर्व मंत्री नसीम अख्तर, पुर्व विधायक गोपाल बाहेती ,पुर्व प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता,महेश औझा, प्रताभ यादव, महेश चौहान, नरेश सतयावन, विपिन बैसिल,शैलेन्द्र अग्रवाल ,यूथ काँग्रेस अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती, कैलाश कोमल,अंकुर त्यागी, सोना धनवानी, द्रौपदी देवी,रशमि हिगोरानो,हितेशवरी टाक, लक्ष्मी बुनदेल, अंकुर त्यागी, पंडित दीनदयाल शर्मा,अजय गुजर, ईश्वर राजोरीया,दिनेश के शर्मा, हिमांशु गर्ग, समशुदीन ,ईशवर टहलियानी,धर्मेन्द्र नागवाल, बालमुकुनद टाक,राजेश गोरा , सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments
Post a Comment