गरबारास एवं मनोरंजन कार्यक्रम का लायंस सदस्यो ने उठाया लुफ्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-OCT-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के द्वारा संस्कार सी से स्कूल हाथीभाटा में मासिक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें गरबारास के साथ अन्य मनोरंजन कार्यक्रम का क्लब सदस्यो ने अपने परिवार के संग लुफ्त उठाया
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा के संयोजन में मातारानी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलवित किया गया ततत्पश्चात सभी क्लब सदस्यो ने परिवारजनों के साथ संगीत की धुन पर गरबा करते हुए जमकर भक्ति की
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि मातारानी की आराधना करते हुए अन्य कार्यक्रम का सभी ने आनंद उठाया
अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन दिनेशचंद्र शर्मा ने सभी सदस्यों व उनके परिवारजनों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे वात्सलय भोज पर आमंत्रित किया
समारोह में क्लब के संस्थापक सदस्य,पूर्व अध्यक्षगण सहित 40 सदस्य अपने परिवार के साथ मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Comments
Post a Comment