टूटे नालियों वे गंदगी से वार्ड नंबर पांच के वाशिंदे परेशान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद घोसी मोहल्ला क्षेत्र वार्ड नंबर के हालात दिनोंदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं वार्ड की कुछ जगह की फर्श गत कई दिनों पहले पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई थी जिसे ठेकेदार द्वारा एक माह बाद वापस रिपेयर करवा दी गई थी परंतु मोहल्ले वासियों का कहना है कि उखड़ी हुई फर्श की रिपेयरिंग में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए इस फर्श को रिपेयर कराया था जो रिपेयरिंग के कुछ दिनों बाद ही वापस उखड़ गई जिससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि मोहल्ले वासियों द्वारा वार्ड संख्या 5 की पार्षद तरन्नुम अख्तर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि पार्षद के कार्यकाल में मोहल्ले वासियों की पार्षद द्वारा हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाता था परंतु पार्षदों के कार्यकाल खत्म होने के बाद छावनी परिषद को उखड़ी हुई सड़क वे टूटी हुई नालियों के बारे में कई बार अवगत कराने के बावजूद भी छावनी परिषद वार्ड संख्या 5 में किसी प्रकार का कोई मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहा जिसको लेकर मोहल्ले वासियों में छावनी परिषद के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है है
Comments
Post a Comment