नसीराबाद शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-OCT-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. *श्री मति इंदिरा गाँधी जी* की पुण्यतिथि पर नसीराबाद कांग्रेस कार्यलय (कंपनी) पर सुबह 11:30 बजे पुष्पांजलि अर्पित की, तत प्रश्चात हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री ‘लौह पुरुष’ *सरदार वल्लभ भाई पटेल* जी की जयंती भी मनाई गई, कार्यक्रम में नसीराबाद पूर्व विधायक श्री रामनारायण गुर्जर जी, युवा नेता अशोक गुर्जर जी, अजमेर जिले देहात महासचिव श्री मो. हुसेन खान जी, पार्षद ललित गोविंदनी, इरफान अहमद जी, संपत सिंह जी, इस्तियाक भाई, राजेश गोमा जी, मनोज झंवर जी, काना राम जी चौधरी, फरहान खान जी, जावेद भाई, बिट्टू भाई, चंदन सिंह जी, व कई लोग मौजूद रहे,
Comments
Post a Comment