अजमेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा से अब तक के एक माह में अधिकतम केस व आय का रिकॉर्ड

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग के अंतर्गत सितम्बर माह मे कुल 17116 बिना टिकट यात्रा के मामले पकड़े गए जिससे मंडल को 86,95,795 रुपए की आय हुई जो कि अजमेर मंडल की बिना टिकट यात्रा के अब तक के अधिकतम केस व आय है | साथ ही मंडल पर कार्यरत टिकट निरीक्षक श्री गौरव मिलक द्वारा इस माह में कुल 1016 बिना टिकट के केस व्यक्तिगत रूप से बनाये गये जिससे रूपये 4,97,475 की आय अर्जित की गई जो भी किसी भी एक टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट यात्रा से व्यक्तिगत रूप से अर्जित की गई सर्वश्रेष्ठ केस व आय है| वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जय प्रकाश के नेतृत्व टिकट चेकिंग स्टाफ के माध्यम से अजमेर मंडल रेल खण्डों अजमेर- मारवाड़ जं, मारवाड़ जं –आबू रोड, आबू रोड – पालनपुर, अजमेर-चित्तौड़गढ़, चित्तोडगढ –उदयपुर सहित सभी खण्डों पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशन पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी जिससे रिकॉर्ड मामले पकडे और रिकॉर्ड टिकट चेकिंग आय हुई । इस उपलब्धि में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक श्री पृथ्वीराज, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री मोदीलाल तथा श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का योगदान रहा | मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की इतनी बड़ी संख्या में बिना टिकट के मामले पकडे जाना टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता तथा कार्य के प्रति निष्ठा को दर्शाता है | उन्होंने सम्बंधित रेल अधिकारिओं व चेकिंग स्टाफ को ऐसे प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखने के निर्देश दिए, ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके|

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत