बारहदरी बाय पास सड़क के किनारे गिरें हुये मोबाइल फ़ोन को मालिक को वापस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज सुबह बारहदरी के बाहर से ग़ो शाला जा रहे गर्ग बंधुओ राजकुमार गर्ग व अनिल गर्ग को मोबाइल फ़ोन गिरा हुआ मिला जो की ट्रेक्टर चालक का गिर गया था गर्ग ने उसे उठा लिया इस पर कुछ देर पश्चात् उक्त मोबाइल पर फ़ोन आया गर्ग ने उन्हें आश्वस्त किया की वे बे फ़िक्र रहे शीघ ही उनका फ़ोन वापस लोटा दिया जायेंगा | उल्लेखनीय हे की गर्ग इससे पहले भी एक बार सड़क पर मिला मोबाइल उसके मालिक को लोटा चुके हे ।आज मोबाइल मालिक बोदू सिंह को गर्ग ने शिव मंदिर के बाहर बुलवा कर मंदिर के आचार्य मुकेश जी के समक्ष मोबाइल के न व पहचान सम्बन्धी जानकारी लेने के पश्चात मोबाइल लोटा कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया जिस पर ट्रेक्टर चालक बोदु सिंह ने गर्ग का आभार प्रकट किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी