उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ,सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसमें रेलवे भी अपनी सक्रिय भागीदारी कर रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राष्ट्र के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्साह के साथ सभी भागीदार बन रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताह की शुरूआत में 04 अक्टूबर को आरपीएफ द्वारा 75 स्टेशनों पर यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों को हेल्पलाइन नं 139, चाईल्ड हेल्पलाइन नं 1098, जीआरपी हेल्पलाइन नं 1512 के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ जहरखुरानी, यात्री सामान की चोरी, बिना उचित कारण के गाडियों में चैन पुलिंग, अवैध ट्रेस पासिंग व कोविड प्रोटोकॉल की पालना के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की कडी में मण्डल स्तर पर 75 आरपीएफ स्टॉफ द्वारा रन फॉर फिटनेस व योगा कार्यक्रम का आयोजन, 75 समपार फाटकों पर आमजन, स्कूल के बच्चों को समपार फाटकों को पार करने व गाडियों पर पत्थर फेंकने व अवैध ट्रेस पासिंग से सम्बंधित विषयों पर जागरूक करने, जयपुर मण्डल पर 75 महिला रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ द्वारा साइकिल रैली व जोधपुर, अजमेर तथा बीकानरे मण्डलों पर 75 रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ द्वारा वाकाथॉन का आयोजन, प्रत्येक मण्डल पर 75 पौधो का पौधारोपण तथा जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल बैंड द्वारा 75 मिनट डिस्पले का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान वर्ष पर्यन्त अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इन कार्यक्रमों में रेलकर्मी बढ-चढकर भाग ले रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी