फिट इंडिया फ्रीडम रेस का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------सीएम स्पोर्ट्स अकैडमी मदार के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रेस 2.0 के अंतर्गत 3 किलोमीटर मैराथन रेस का आयोजन किया गया इसमें 3 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों ने भाग लिया एवं अभिभावकों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस रेस में बालक वर्ग में विजेता परलीन एवं बालिका वर्ग में कनिष्का शर्मा रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश बारिया जिला खेल अधिकारी अजमेर एवं विशिष्ट अतिथि रोबिन मार्शल निदेशक ज्योति विकास समिति मनीराम यादव ( फाउंडर सुख स्पोर्टस ) अरुण यादव (निदेशक सुख स्पोर्ट्स) लोकेश मिश्रा और त्रिवेंद्र पाठक रहे एवं कार्यक्रम में कोच सोनू गहलोत, प्रशांत बुन्देल निशु यादव व अभिभावक अपेक्षा त्रिपाठी, संजना कोटपाल, नेतराम मीना मोजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत