मोहम्मद असीफ कुरैशी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2021
|| जयपुर || जयपुर में वक़्फ़ सम्पत्ति संरक्षण विंग इकाई आग़ाज़ जन विकास परिषद के संस्थापक रहीस अहमद कुरैशी के निर्देश पर संरक्षक कारी कमर आलम,डॉ स्वामी विश्वानन्द, मुनव्वर खान एवं डॉं शबनम की सहमति से शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रहीस अहमद कुरैशी राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा मोहम्मद असीफ मोहम्मद हनीफ़ कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ़ कुरैशी को प्रदेश अध्यक्ष मुम्बई महाराष्ट्र पद पर मनोनीत किया गया । इस पर सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Comments
Post a Comment