आवारा पशुओं के आतंक से शहरवासी परेशान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-OCT-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद नगर में दिनोंदिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिससे शहर वासियों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है। परंतु छावनी परिषद इन आवारा पशुओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि हम बाजार भी निकलते हैं तो बाजारों में दिनभर आवारा गायों का जमावड़ा लगा ही रहता है जिससे कई बार तो आवारा गायों ने महिलाओं बच्चों के बुजुर्गों को अपनी चपेट में भी ले लिया है परंतु छावनी प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने में असमर्थ नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि गत तीन दिन पहले छावनी परिषद के कर्मचारियों ने नगर से कुछ आवारा पशुओं को पकड़ कर शहर से कोसों दूर छोड़ कर अपनी इतिश्री पूरी कर दी परंतु आज तक भी शहर वासियों को आवारा पशुओं से पूरी तरह से निजात नहीं मिली

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी