पुष्कर पशु मेला आयोजित करने व दिवाली पर आतिशबाजी की छूट देने पर मुख्यमंत्री का आभार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने 8 दिवसीय पुष्कर पशु हाट मेला आयोजित करने तथा दिवाली पर रात्रि में आतिशबाजी करने की छूट प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनका व राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि लगभग 2 वर्ष से कोरोना कोविड19, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, बेतहाशा बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी, व्यापारी, किसान, युवा, गृहिणियां आदि सभी वर्ग के लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अब जब कोरोना का प्रभाव काफी कम होने लगा है तब अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे त्योहारों पर विभिन्न प्रकार की छूट, मेले, आयोजन, कार्यक्रमों की परमिशन देने के निर्णय से सभी वर्गों को काफी राहत मिलेगी तथा सभी परम्परागत रूप से अपने आने त्यौहार, मेले आयोजनों का आनन्द ले सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए राजस्थान के लोकप्रिय व संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने पुष्कर पशु हाट मेले व दिवाली पर आतिशबाजी करने की छूट प्रदान करने जो निर्णय लिए हैं वो प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आभार व्यक्त करने वाले कांग्रेसजनों व सेवादल कार्यकर्ताओं में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ ही सम्पत कोठारी, अशोक गोयल, अशोक सुकरिया, करतम मीणा, आशीष शर्मा, हिमायु खान, आरिफ खान, गुरुबख्श सिंह लबाना, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, वेदप्रकाश धनवारिया, रविन्द्र वर्मा, निर्मल दौसाया, सोहनलाल सामरिया, सुनील सोनी, यूसुफ खान व अशोक साहू सहित अनेक कांग्रेसजन व सेवादल कार्यकर्ता शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत