श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति अजमेर के श्री लक्ष्मीकांत मंदिर का पाटोत्सव सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति अजमेर के मंदिर भगवान श्री लक्ष्मीकांत मन्दिर, गंज का पाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल व सचिव सूरजनारायण गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत प. श्री जगदीशचंद शर्मा व श्रीमती बीना शर्मा ने भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार किया। इस अवसर पर सुश्री उषा जी गुप्ता एवं पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी। तत्पश्चात आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति के अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल, सचिव सूरजनारायण गर्ग, रमेशचन्द मालवीय, भंवरलाल गोयल, सुरेश अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कैलाशचन्द अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, अरुण गुप्ता, राजेश गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, अनिल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद गोयल, पुष्पा गोयल, लता गोयल, रामबाबू अग्रवाल, सावित्री गोयल व मैनादेवी आदि धड़े के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत