अजमेर मंडल पर स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आज जीएलओ मैदान से स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा वरिष्ठ मंडल बिजली इन्जिनियर श्री अशोक कुमार और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जिनियर श्री मनमोहन मीणा की उपस्थिति में स्वच्छता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया| इस रैली में रेलवे कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, व स्काउट और गाइड ने भाग लिया। इसी प्रकार अजमेर स्टेशन सहित मंडल के अन्य स्टेशनों – उदयपुर आबू रोड, फालना, ब्यावर, मारवाड़ जं. भीलवाड़ा, नसीराबाद, मावली जं. जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, बिजयनगर, कपासन, पिण्डवाडा, सोजत रोड, और रानी स्टेशनों के अलावा रेलवे कोलोनियों व रेलवे हॉस्पिटल में भी स्वच्छता रेली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया | पिंडवाङा रेल्वे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता रैली में चेकिंग स्टाफ़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों, प्रधानाध्यापक एवं समस्त अध्यापको व आर पी ऍफ़ स्टाफ सहित पिंडवाङा रेल्वे स्टेशन के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया । इसी प्रकार भीलवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता रैली स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनी में निकली गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, वीआईपी रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा फूड स्टॉल की साफ सफाई की गयी । इसी प्रकार आज अजमेर स्टेशन पर स्टेशन प्रबन्धक की अगुवाई मे स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जो मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म नंबर 1 से होकर प्लेटफार्म 6 के द्वितीय प्रवेश द्वार तक निकाली गई| इसमे स्टेशन स्टाफ, कुली, आटो चालक व सफाई कर्मचारीयो ने उत्साह पुर्वक भाग लिया तथा बैनर व पोस्टर और नारों के माध्यम से यात्रिओं मे स्वच्छता हेतु जाग्रति का सदेश प्रसारित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत