दादा बाड़ी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में बुजुर्गो के लिए लगेगी कुर्सियां

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2021 || अजमेर || दादा बाड़ी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में बुजुर्गो के लिए लगेगी कुर्सियां अजमेर में तोपदड़ा दादा बाड़ी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में जनाजे के साथ आनेवाले बुजर्गो, बीमारों और जो लोग ज्यादा दर खड़े नही रहे सकते हो उनके लिये कब्रिस्तान के खिज्मत गुजार व काम करने वाले लोगों की तरफ से बैठने के लिये कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है वह सभी अपने अपने प्रिय जनो की स्मृति में कुर्सियो की व्यवस्था करवा रहे है । कब्रिस्तान कमेटी ने लोगों से गुजारिश की है कि यदि कोई और लोग इस तरह के कार्य कब्रिस्तान में करवाना चाहते हैं तो इंतेजामिया कब्रिस्तान कमेटी के जनाब रहीम खान, शरीफ खान, अकरम खान सिद्दीकी,सलाम खान, फारुक खान एडवोकेट से सम्पर्क कर सकते है । अभी तक जिन लोगो ने कुर्सियों के ऑडर दीये है उनके नाम इस तरह है 1 रहीम खान जम्मू होटल 1 कुर्सी 2 असलम खान DRM कुन्दन नगर 1 कुर्सी 3 फारूक खान एडवोकेट कुन्दन नगर 1 कुर्सी 4 सलाम खान मदार टेकरी 1 कुर्सी 5 जलील खान जुगनू शाही मस्जिद 2 कुर्सिया 6 सनीफ़ खान मेकेनिक कायड वाले 1 कुर्सी 7 शाहरुख खान S/O यूसुफ खान पटेल नगर तोपदड़ा 1 कुर्सी 8 जॉनी S/O जलील अहमद रेल्वे कॉलोनी 2 नम्बर कुन्दन नगर 1 कुर्सी 9 मोनू S/O इमामुद्दीन शाही मस्जिद 1 कुर्सी 10 लतीफ खान, लोहाखान अजमेर 1 कुर्सी 11 सलीम खान लोहाखान अजमेर 1 कुर्सी 12 अजीज खान लोहाखान अजमेर 1 कुर्सी 13 अमजद खान S/O रहमान खान फकीरा खेड़ा चन्द्रवरदाई अजमेर 1 कुर्सी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी