अजमेर मंडल पर विशेष श्रमदान अभियान , स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न* फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का भी आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------ भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की भावना के अनुरूप उत्तर पश्चिम रेल अजमेर द्वारा “स्वच्छता पखवाडा” 16 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत प्रतिदिन दिए गए थीम के अनुसार पखवाड़े के दौरान स्वच्छता जागरूकता हेतू विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किये गये सामूहिक श्रमदान मे अजमेर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका , अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप चौहान सहित अन्य रेल अधिकारियों व कर्मचारियों , विक्रेता, कुली, स्काउट एवं गाइड तथा स्वंसेवी संस्थाओं ने श्रमदान किया और स्वच्छता के लिए प्रेरित कियाl इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने अजमेर स्टेशन पर अधिकारियों, कर्मचारियों, विक्रेताओं, सफाई कर्मचारियों, कुली और स्काउट्स और गाइड को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व मंडल कार्यालय के समीप स्थित जी एल ओ स्पोर्ट्स ग्राउंड में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित रेल अधिकारियों कर्मचारियों व आरपीएफ जवानों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त मंडल के अन्य स्टेशनों भीलवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन , उदयपुर, आबू रोड सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया । सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडल पर विभिन्न आयोजन किये गये जिसके अंतर्गत प्रथम दिन स्वच्छता जागरूकता के तहत सभी रेल अधिकारियो एवं कर्मचारियो को स्वच्छता शपथ दिलवाई गयी। स्वच्छ आहार एवं स्वच्छ नीर दिवस को ध्यान मे रखते हुए सभी स्टेशनो, स्टाफ कैंटीन एवं भोजनालयो मे खान-पान एवं पानी की गुणवत्ता की जाँच की गयी साथ ही स्टालों पर बेचे जाने वाले खाने के सामानो की पैकिंग तारीख जांची गयी। स्वच्छ प्रसाधन दिवस के दिन सभी स्टेशन शौचालय, रनिंग रूम शौचालय एवं ट्रेन शौचालयों की गहन सफाई करने पर जोर दिया गया। स्वच्छ स्टेशन व स्वच्छ स्टेशन के दिन स्टेशन व ट्रेनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु गहन निरीक्षण व गहन सफाई करवाई गई। स्वच्छ परिसर के दिन रेलवे हॉस्पिटल, रनिंग रूम और टीटीई रूम के स्वच्छता हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने हेतु स्टेशनो पर हरे व नीले डस्टबिन की उपलब्धता की गई तथा स्टेशनो पर पोस्टर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश प्रसारित किया गया। पौधारोपण दिवस वाले दिन स्टेशन परिसर , कार्यशालाओ , विभिन्न इकाईयो के परिसर में पौधारोपण के कार्यक्रम किये गए। स्वच्छता पखवाडा के तहत एक ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियों के बच्चो के लिए किया गया कार्यस्थल को स्वच्छ रखने हेतु भी कर्मचारियो को प्रेरित किया गया, जिसके अंतर्गत कार्यस्थल से अनावश्यक सामग्री को हटाया गया। स्वच्छता रैली दिवस के दिन स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस प्रकार सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से अजमेर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का सफल आयोजन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी