नसीराबाद में प्राचीन श्री कल्याण जी का दो दिवसीय मेला शरद पूर्णिमा दिनांक 20 व 21 अक्टूबर को भरेगा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-OCT-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद में प्राचीन श्री कल्याण जी का दो दिवसीय मेला शरद पूर्णिमा दिनांक 20 व 21 अक्टूबर को भरेगा जिसमें मेले के पूर्व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इसमें राजगढ़ के भजन गायक भजन प्रस्तुत करेंगे भजन संध्या के बाद चंद्रमा की रोशनी में रखी हुई खीर के प्रसाद का वितरण किया जाएगा वहीं मेले के दिन सुबह 9:00 बजे श्री कल्याण धणी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होती हुई वापस श्री कल्याण धणी के मंदिर आएगी मेले की शाम 4:00 बजे आसपास के ग्रामीणों द्वारा श्री कल्याण धणी के झंडा चढ़ाया जाएगा वही मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की जाएगी मेले के दूसरे दिन महिलाओं का मेला होगा . श्री कल्याण धनी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा
Comments
Post a Comment