सांसद चौधरी ने "मन की बात" कार्यक्रम को युवा कार्यकर्ताओ के साथ सुना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-SEP-2021 || किशनगढ|| रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को युवा कार्यकर्ताओ के साथ सुनी। सांसद चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओ को ऊर्जा मिलती है क्योकि कार्यक्रम से मोदी हमको अलग अलग सन्देश देते है,मोदी ने हिंदुस्तान को पूरी दुनिया मे नम्बर वन कर दिया। भाजपा युवा नेता सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सांसद भागीरथ चौधरी एक आम कार्यकर्ता के घर पहुंचकर मन की बात सुनी इससे आम कार्यकर्ताओ में जोश बढ़ा है। सांसद चौधरी का भाजपा युवा नेता सूर्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मन की बात कार्यक्रम को देखने वालो में कचरूमल परसोया,सत्यनारायण शर्मा,नंदकिशोर वैष्णव,सूर्य प्रकाश शर्मा,साहिल अग्रवाल,उत्तम सोलंकी,जीतू जोशी,अंकित कांकाणी,सोनु राव,दीपक गौड़, मनीष शर्मा,विकास सिंह पंवार,दीपक शर्मा,रणवीर शर्मा,चंदु चांवला,शंकर शर्मा,विश्राम गुर्जर,दिनेश मोयल,बंटी बन्ना, विशाल वैष्णव, सोनाक्षी शर्मा,मयंक शर्मा,आयुषी शर्मा,प्राची सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजुद थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी