श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने दिया इक्कतहर वी बालिका के विवाह हेतु सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2021 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एंव युवा महिला संभाग की नाका मदार ईकाई के सहयोग से एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के मुख्य आतिथ्य मे आज एक जरूरतमंद बालिका के विवाह मे सहयोग किया गया जिसके पिता का बालिका के बचपन मे ही स्वर्गवास हो गया था माता घर घर काम करके खर्चा चला रही हे बच्ची की शादी के लिये जब समिति से गुहार की तो मदार ईकाई ने इस काम को करने की सहज ही स्वीकृति दे दी आज इस जरूरतमंद महिला को बालिका के लिए उसके विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य आने वाली सभी सामग्री भेंट की गई समिति की मदार ईकाई की मंत्री सारिका जैन ने बताया कि इस अवसर पर कुकर,ओवन, गैस,21साडियां,बेस,डबल बैड की चद्दरें, कंबल,शाल सभी तरह के स्टील के बर्तन,डिब्बे चांदी की पायल बिछिया,आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मेकअप का सामान व परिवारजनों के कपडे ,सभी तरह के गिफ्ट आइटम आदि देकर सहयोग किया इकाई अध्यक्ष प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर समिति की मंत्री सोनिका भैसा,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाटनी, श्रीमति भावना बाकलीवाल व महिला प्रकोष्ठ मंत्री अनिता बडजात्या,व मदार ईकाई की सदस्याएं मोजूद रही युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी