प्रदेश में महिला दुष्कर्म एवं उनके प्रति बढते अपराध पर हो प्रभावी रोकथाम की क्रियान्विती:- सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने प्रदेश में गत तीन वर्षों में बढते महिला हिंसा एवं उत्पीडन के साथ-साथ अनूसुचित जाति-जनजाति के लोगो के खिलाफ अत्याचार के दर्ज मामलों में हुई वृद्वि पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम लगाने के साथ-साथ अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुये ठोस कदम उठाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पुलिस महानिदेशक श्री मोहनलाल लाठर को पत्र लिखा और उन्हें पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी किये गये 2020 के आपराधिक मामलों के आंकडांे में हमारा प्रदेश राजस्थान देशभर में महिला दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध एवं महिलाआंे के प्रति अपराध के मामलों में प्रथम स्थान पर और देश के महानगरों में प्रदेश की राजधानी जयपुर भी दूसरे स्थान पर रहा हैं। जो कि सरकार एवं पुलिस व्यवस्था के प्रति सोचनीय एवं चिंताजनक विषय है। इसके अतिरिक्त गत तीन वर्षों में प्रदेश में अनूसुचित जाति एवं जनजाति अर्थात दलितों पर अत्याचार एवं अपराधिक मामलों में भी वृद्वि हुई है, और हमारे शांत एवं शालिन प्रदेश में दिन-प्रतिदिन लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही नहीं होने से अब आमजन में रोष व्याप्त हो रहा है। मान्यवर, प्रदेश में वर्षं 2020 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बडी संख्या में लगभग 28046 दुष्कर्म के मामले सामने आये है। और 28153 महिलायें अपराधियों की शिकार बनी है। उक्त ब्यूरो द्वारा जारी आंकडो के अन्तर्गत देश में महिला दुष्कर्म की बढती घटनाओं में से 19 प्रतिशत सिर्फ राजस्थान प्रदेश में हुये है। जो कि लगभग 5310 है। जिसमें 18 साल कम उम्र की बलात्कार पीडिताओं की संख्या 1279 और 18 वर्ष से ऊपर पीडिताओं की संख्या 4031 है। अर्थात प्रदेश मंे प्रतिदिन महिला हिंसा के 77 मामलों में से दुष्कर्म के औसतन 15 मामले दर्ज हुये है। राजस्थान प्रदेश में गत 03 वर्षों में अनूसुचित जाति एवं जनजाति अर्थात दलितों पर अत्याचार एवं अपराधिक मामलों में भी वृद्वि हुई है। जहां वर्ष 2018 में राजस्थान प्रदेश में अनूसुचित जाति एवं जनजाति के लोगो के खिलाफ 4607 मामले दर्ज हुए थे जो वर्ष 2019 में बढकर 6794 और गत वर्ष 2020 में 7017 हो गये है। जिससे प्रदेश के दलित वर्ग में भी सरकार एवं प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ रही है। अतः आप प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गृहमंत्री भी है। हमारे प्रदेश में गत 03 वर्षों में बढे उक्त आपराधिक गतिविधियांे के मामलों, महिला दुष्कर्म कें मामलों, अनूसुचित जाति एवं जनजाति के लोगो पर बढते अत्याचार मामलांे एवं दिन-प्रतिदिन बढती लूट एवं चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं अंकुश लगाने के साथ-साथ अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही कराते हुये मजबूत कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश में स्थापित कराने हेतु संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित करावें। ताकि प्रदेश के नागरिकों में राजस्थान पुलिस का मुख्य ध्येय अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास की कहावत चरितार्थ हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत