प्रदेश मै मौसम की मार से खराब हुई फसलों की गिरदावरी एवं सर्वे कराकर अविलम्ब दिलाया जाये मुआवजा: - सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सासंद श्री भागीरथ चौधरी को गत 10-15 दिन से संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान मिले किसानों एवं ग्रामीणों ने इस साल प्रदेश में वर्षा की कमी एवं मौसम की मार से खराब हुई खरीफ फसल 2021 के अभी तक गिरदावरी एवं सर्वे कार्य नहीं कीये जाने के संबंध में अवगत कराकर रोष प्रकट किया और सांसद श्री चौधरी से प्रदेश की सरकार द्वारा शीघ्र उचित कार्यवाही कराकर बीमा कम्पनीयों से समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की। जिस पर सांसद श्री चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं मुख्य सचिव श्री निरंजन कुमार आर्य को पत्र लिखकर इस संबंध में तत्काल उचित कार्यवाही कराने हेतु पत्र लिखा और पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि प्रदेश में खरीफ फसल 2021 काश्तकारों द्वारा मेहनत करके बोयी गई थी, लेकिन बोयी गई फसल मौसम की अनुकुलता नहीं रहने के कारण दलहन एवं तिलहन (मूंग, उडद, तिल, ग्वार आदि) की दोनो फसले सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 80-90 प्रतिशत खराब हो चुकी है। प्रदेश में कई स्थानों पर मानसून के दौरान पर्याप्त वर्षा नहीं होने पे अधिकंाश फसले नष्ट हो गई, तो दूसरी ओर कुछ जिलों में फसलों में खराबा लगातार अधिक बारिश का बार-बार होना एवं ओकड अर्थात खराब हवा का चलना बताया जा रहा है। जिसके कारण बोयी गई फसल सुचारु रुप से विकसित नहीं हो पायी। जिससे अब प्रदेश का किसान मानसिक रुप से विचलित हो गया है। लेकिन आज दिनांक तक प्रदेश में खरीफ फसल 2021 के खराबे की गिरदावरी एवं जांच कराने हेतु बीमा कम्पनीयों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों द्वारा कोई भी ठोस प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होने से प्रदेश का किसान वर्ग चिंतित है, और उनमें रोष व्याप्त हो रहा है। क्योंकि पिछले वर्ष भी बीमा कम्पनीयों द्वारा नुकसान का सर्वे नहीं करने की वजह से किसानों को बीमा कम्पनीयों एवं संबंधित अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से प्रदेश के किसानों को समुचित मुआवजा नहीं मिल पाया था। लेकिन वर्तमान में आज ऐसी स्थिति हो गई है कि प्रदेश में कई स्थानों पर किसान बैंक एवं साहूकार से कर्ज लेकर फसल खराब हो जाने के कारण कर्जदार हो गये है। और उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में आर्थिक तंगी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में प्रदेश में जगह-जगह किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा खरीफ फसल 2021 के खराबे का सर्वे कराकर अविलम्ब मुआवजा दिलवाने हेतु मांग की जा रही हैं। अतः आप प्रदेश में खरीफ फसल 2021 की खराबे की जांच/सर्वे कराने एवं खराबे की गिरदावरी कराने के अविलम्ब आदेश प्रदान कराकर मुआवजा की राशि एवं फसल बीमा राशि यथाशीघ्र काश्तकारों को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित बीमा कम्पनीयों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करावें। ताकि पीडित आपदाग्रस्त किसानों के जीवन को बचाया जा सके, और उन्हें शीघ्र समुचित आर्थिक राहत दिलाई जा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी