पहाड़िया मोटर्स एंड टेक्टर्स के शो रूम का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-SEP-2021
|| किशनगढ़ || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर किशनगढ़ एयरपोर्ट के पास में हाईवे रामनेर पुलिया के पास सोनालिका ट्रेक्टर के नए शोरूम पहाड़िया मोटर्स एंड ट्रेक्टर ( अजमेर व पीसांगन ) का ब्रांच आफिस का भव्य मुहूर्त अजमेर जिले के सांसद माननीय भागीरथ जी चौधरी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर किसान सम्मेलन सम्मान समारोह व लक्की ड्रा इनामी योजना का ड्रा भी निकाला गया । सांसद भागीरथ जी चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है व किसान अन्नदाता है कुछ किसानों द्वारा कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन किया जाना गलत है ।यह देशहीत मैं नही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार भैंसा रूपनगढ़ अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया अतिथि पार्षद पंकज पहाड़िया व इसके अतिरिक्त सोनालिका कम्पनी के एरिया मैनेजर अजय सुखवाल एरिया टेरिटरी मैनेजर देवेंद्र चौधरी डेमोंस्ट्रेटर सूरज चौधरी आदि उपस्थित थे इस अवसर पर पहाड़िया मोटर्स के प्रीतम पहाड़िया ने उपस्थित सभी किसान भाइयों का हार्दिक आभार व्यक्त किया । लक्की ड्रा के प्रथम पुरस्कार डबल डोर फ्रीज़ प्रकाश सिंह भरकला मसूदा द्वितीय मोबाइल टीकम चंद सोहनलाल किला तृतीय घड़ी सेट शक्ति सिंह रावत रूपाहेली चौथा मिक्सर कानाराम छोटा लाम्बा, पांचवा दो डिनर सेट सनीफ़ किला व भंवरलाल गुर्जर व सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये।
Comments
Post a Comment