भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का जन्म दिवस ' सेवा ही समर्पण के भाव' के रूप में मनाया जा रहा है
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-SEP-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------, आज भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी का जन्म दिवस ' सेवा ही समर्पण के भाव' के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नगर पालिका नसीराबाद में स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर के पास पक्षियों को दाना, पानी और परिडे बांधे गए तथा नसीराबाद हॉस्पिटल द्वारा नियुक्त कोविड वैक्सिन कैम्प में आये कमर्चारियों का माला पहनाकर स्वागत कर उनके सराहनीय कार्यो की बधाई दी गई उक्त
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार नगर नरेंद्र शर्मा ईश्वर कुमावत नगरपालिका उपाध्यक्ष शम्भू साहू, पार्षद सत्यनारायण शर्मा , पार्षद संदीप गुर्जर,पार्षद महेंद्र डाबी, पार्षद महावीर टाक, प्रदीप अग्रवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता रामराय टाक सतनारायण वर्मा मुन्ना चाचा चंद्रप्रकाश सिंधी ताऊ भाई शिव सजय गौरव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।
Comments
Post a Comment