किशनगढ, अजमेर में भी हो सिरेमिक हब की स्थापना:- सांसद भागीरथ चौधरी।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के सर्वागीण एवं समुचित विकास के ध्येय को आधार मानकर गत 02 वर्षों में क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ जनहित के सभी महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी सक्रिय भूमिका हर स्तर पर, चाहें केन्द्र हो या राज्य, रखने का प्रयास किया है। गत दिनों किशनगढ मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने व्यक्तिशः मिलकर सांसद श्री चौधरी को विश्व विख्यात औद्योगिक, मार्बल एवं हाईवे नगरी किशनगढ में ही सिरेमिक हब की स्थापना कर इसें विकसित करानें हेतु केन्द्र सरकार से आवश्यक मदद हेतु निवेदन किया था। सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने इस विषय पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही केन्द्र सरकार से कराकर सिरेमिक हब के रुप में घोषित कराने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई जी मोदी, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री महेन्द्र नाथ जी पाण्डे को पत्र लिखकर पुरजोर मांग उनके समक्ष रखी। सांसद श्री चौधरी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित किशनगढ औद्योगिक क्षेत्र मार्बल मण्डी के साथ-साथ अब ग्रेनाईट हब के रुप में भी विकसित होता जा रहा है। आज किशनगढ का नाम विश्व के व्यापारिक एवं औद्योगिक मानचित्र पर अंकित हो गया है। जो कि अजमेर जिले की औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार का द्योतक भी है। यहां के उद्यमियों एवं व्यापारियों के लगन, परिश्रम और उनकी व्यापारिक खतरें उठानें की शक्ति के चलते आज मार्बल एवं ग्रेनाईट उद्यम को उचाईयां प्राप्त हुई है। इसी उद्यम शीलता के चलते अब किशनगढ औद्योगिक क्षेत्र में निवेशक सिरेमिक उद्योग में भी इतनी ही लगन से भारी निवेश करने को लालायित और उद्यत है। सिरेमिक टाईल्स एवं अन्य वस्तुओं के निर्माण में उपयोग आने वाला कच्चा माल फेल्सपार और क्वार्टस् अजमेर जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में खनिज भण्डार के रुप में उपलब्ध है। चूकिंः वर्तमान में उक्त अजमेर परिक्षेत्र से फेल्सपार एवं क्वार्टस् का गुजरात राज्य की सिरेमिक इण्ड्स्ट्रीज कों भारी मात्रा में भेजा जा रहा है। यदि किशनगढ औैद्योगिक क्षेत्र में सिरेमिक की नवीन इकाईयां अर्थात फैक्ट्रीया स्थापित हो जाये तो गुजरात आदि राज्यों को जाने वाला फेल्सपार एवं क्वार्टस् का उपयोंग स्थानीय स्तर पर यहीं हो जायेगा। जिससे यहां पर रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन होगा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के लिये राजस्व का एक नया स्त्रोत भी चालु हो जायेगा। इस संबंध मंे यहां पर विशेषरुप से यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त सिरेमिक उद्योग के लिये सबसे महत्वपूर्ण घटक एवं आवश्यकता प्राकृतिक गैस होती है। वर्तमान में मेहसाणा से भटिण्डा तक जाने वाली नवीन गैस पाईप लाईन राजस्थान प्रदेश के 11 जिलों में से गुजर रहीं है। जो कि इस वर्ष के अन्त तक सम्पूर्ण बिछ जायेगी। जो कि अजमेर जिलें में किशनगढ के पास से ही गुजर रहीं है। इस प्रकार सिरेमिक उद्योग के लिये महत्वपूर्ण आवश्यक दोनांे घटक अर्थात कच्चा माल और प्राकृतिक गैस की पर्याप्त उपलब्धता किशनगढ, अजमेर परिक्षेत्र में ही रहेगी। अतः किशनगढ, जिला अजमेर में सिरेमिक हब घोषित कराकर विकसित कराने हेतु आगामी बजट घोषणा 2022-23 की विभागीय योजना अन्तर्गत सक्षम स्वीकृति जारी कराने की महत्ती कृपा करावें। ताकि अजमेर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार होकर स्थानीय लोगो को रोजगार की सहज उपलब्धता प्राप्त हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी