ज्योति विकास समिति ने विद्यालय में दरी,मास्क व सैनिटाइजर भेंट किये
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------- दिनांक 21 सितंबर मंगलवार ज्योति विकास समिति द्वाराअर्जुन लाल सेठी कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए दरी ,मास्क, सैनिटाइजर सामग्री भेंट की गई । ज्योति विकास समिति (रजिस्टर) के डायरेक्टर रॉबिन मार्शल एवं लोकेश मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई दिनों से अजमेर के आसपास के क्षेत्रो संस्था द्वारा कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गरीबों के लिए राशन सामग्री, हॉस्पिटल में पी पी किट आदि सामग्री भी दी जा रही है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक बृजेंद्र शर्मा ने ज्योति विकास समिति का धन्यवाद दिया
इस अवसर पर ज्योति विकास समिति के डायरेक्टर श्री रॉबिन मार्शल लोकेश मिश्रा चेतन मिश्रा आकाश महेना निलेश। आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment