तीर्थ नगरी पुष्कर में नशे के बढ़ते कारोबार, मांस-मदिरा एवं वेश्यावृत्ति के विरुद्ध कठोर कदम उठाए सरकार - रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-SEP-2021 || पुष्कर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से राजस्थान विधानसभा जयपुर में हाल ही में पुष्कर के बुद्धा रिलैक्स स्पा में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति के मामले की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि, पूर्व में भी सरकार का ध्यान पुष्कर में चल रहे नशे के कारोबार एवं, मांस-मदिरा व वेश्यावृत्ति जैसी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्रवाई करने हेतु आकर्षित किया गया। किंतु प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था व प्रबंधन का ही परिणाम है कि, आए दिन जगतपिता ब्रह्मा की तीर्थ नगरी पुष्कर में वेश्यावृत्ति एवं नशे के कारोबार जैसे प्रकरण सामने आ रहे हैं। जिससे तीर्थ गुरु पुष्कर की महिमा पर भी असर पड़ता है। अतः धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी पुष्कर की महत्वता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकार पुष्कर नगरी में स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस की आड में चल रहे वेश्यावृत्ति, मांस-मदिरा एवं नशे के कारोबार के विरुद्ध समय-समय पर सघन अभियान चलाकर इन अनैतिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की कार्यवाही करें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी