कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी परिस्थितियों वालों के लिए राहत बिल लाए सरकार - रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राजस्थान विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, ग्राम मुहामी के सीताराम रावत पुत्र गोम सिंह रावत, उम्र 40 वर्ष ने कर्ज से परेशान होकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। सीताराम ने पंजाब नेशनल बैंक से लिया था होम लोन‌। लोन की रकम अदा ना करने के कारण बैंक ने मकान सीज करने की धमकी दी थी। जिस पर सीताराम ने बैंक वालों को कोरोना के चलते अपनी आर्थिक तंगहाली के बारे में अवगत करा कुछ समय की मोहलत मांगी, किंतु बैंक कर्मियों द्वारा सीताराम को किस्त जमा नहीं कराने पर मकान सीजकर नीलामी करने की धमकी दी जाती रही। रावत ने बताया कि, अपने और अपने परिवार के सिर से छत के चले जाने की दिन-रात की चिंता के कारण सीताराम पर मानसिक दबाव बढ़ता गया और उसने आत्महत्या जैसा गलत कदम उठाया। सीताराम लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नहीं चुका पा रहा था लोन की किश्ते। विधायक रावत ने विधानसभा में मांग की कि, सीताराम रावत के परिवार को सरकार मुआवजा उपलब्ध करवाएं। रावत ने सरकार को बताया कि, कोरोना महामारी के कारण सीताराम रावत जैसे लाखों लोगों की माली हालत खराब हो गई है। जिसके कारण वे बैंक से लिए गए किसी भी प्रकार के कर्ज की राशि की किस्त जमा कराने में असमर्थ हो चुके हैं। उनके द्वारा अपनी माली हालत की जानकारी बैंक वालों को भी दी जाती है, लेकिन बैंक के ऊपर किसी प्रकार का कोई अंकुश ना होने के कारण बैंक वालों द्वारा उनकी पारिवारिक एवं आर्थिक माली हालातों को नजरअंदाज करते हुए अनावश्यक मानसिक दबाव बनाया जाता है। अंततः आत्महत्या जैसे कदम आए दिन सामने आ रहे हैं। विधायक रावत ने मांग की कि, सरकार को इस और ध्यान देकर कोरोना महामारी के बाद आर्थिक स्थिति बिगड़ने वालों के लिए राहत बिल लाकर उनकी मदद के लिए आगे आए एवं बिल में बैंक वालों पर अंकुश लगाने की भी व्यवस्था की जावे ताकि बैंक वाले अनावश्यक ज्यादती न कर पावे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी