ओम शांति वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों को जैन धर्म के आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन करवाएं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ जवाहर फाउंडेशन और महिला कांग्रेस भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में हरनी महादेव रोड स्थित ॐ शांति सेवा संस्थान के वृद्ध आश्रम से सभी वृद्ध जनों को आज बस द्वारा जैन धर्म के आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन करने हेतु यमुना नगर स्थित धाम पर ले जाया गया कार्यक्रम का नेतृत्व भीलवाड़ा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा हिरन और जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हारून रंगरेज के द्वारा किया गया महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के द्वारा गुरदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करके सभी तृप्त हुए और आशीर्वाद तथा प्रवचन गुरदेव द्वारा सुनकर मांगलिक अवसर प्राप्त किया जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया किं गुरदेव ने सभी को सहनशील रहने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा सभी को धर्म का गुणगान करने के लिए सदा प्रेरित रहना चाहिए और गुरदेव ने वृद्धाश्रम की पूरी जानकारी ली और दीपावली बाद गुरदेव ने आश्रम में पधारने के लिए सतत आग्रह किया इस अवसर पर साथ मे उपस्थित तेरापन्थ समाज अध्यक्ष प्रकाश जी सुतिरिया लादू लाल जी हिरण शांति लाल जी बाबेल संजय जी श्री श्री माल मुकेश चोपड़ा रामस्वरूप लक्ष्मी लाल जी झाबक साथ नर्मदा जेन सुशिला जाट सभी वृद्वाआश्रमकी व्रद्ध माताएं ओर व्रद्ध पुरुष शामिल हुए गौरतलब बात है सामाजिक सरोकार के तहत आरएसडब्ल्यूएम द्वारा जनहित के कई कार्यक्रम शहर में किए जा रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी