मां भारती के वीर सपूत शहीद हेमराज जाट को नमन : रावत शहीद हेमराज जाट की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक भदूण पहुँचकर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने अर्पित की श्रद्धांजलि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------- विधायक रावत ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, देशभक्ति दुनिया की सबसे शुद्ध भावनाओं में से एक है। एक देशभक्त अपने देश के हित के प्रति निःस्वार्थ भाव महसूस करता है। वह अपने देश के हित और कल्याण को सबसे पहले रखता रखते है। वह बिना सोचे समझे अपने देश के प्रति त्याग करने के लिए तैयार भी हो जाता है। देश सेवा के इन्ही भावों के प्रति पूर्ण समर्पित भाई शहीद हेमराज जाट कभी भूलाए नहीं जाएंगे। शहीद हेमराज जाट की स्मृति में उनके स्मारक की तपोभूमि पर आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से युवाओं में सौहार्द्र पूर्ण खेल की भावना के साथ-साथ देशभक्ति के जज्बे का निर्माण होता है। हार-जीत खेल के अभिन्न अंग है, जिनसे सकारात्मक अनुभव लेकर अपने खेल में निखार करना चाहिए, नकारात्मक सोच खेल का हिस्सा नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में अजमेर सांसद श्री भागीरथ जी चौधरी, किशनगढ़ के पूर्व विधायक श्री नाथूराम जी सिनोदिया, रुपनगढ़ प्रधान श्री रामचंद्र जी थाकण, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष श्री चेतन जी चौधरी, श्री गणेश जी खिलेरी सहित सरपंचगण, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी