नसीराबाद में भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद विधानसभा के सभी 6 मंडलों की मंडल प्रवासियों की संयुक्त सशक्त मंडल हेतु बैठक का आयोजन बाबा पैलेस में किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-SEP-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------------ नसीराबाद में भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद विधानसभा के सभी 6 मंडलों की मंडल प्रवासियों की संयुक्त सशक्त मंडल हेतु बैठक का आयोजन बाबा पैलेस में किया गया।। उक्त बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय से नियुक्त विधानसभा प्रभारी श्री सोमकांत शर्मा जयपुर द्वारा ली गई।।। सशक्त मंडल अभियान विधानसभा प्रभारी सोमकान्त शर्मा द्वारा सभी मण्डल अध्यक्ष एवम कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए।। मंडल अध्यक्षों को सशक्त मंडल अभियान के तहत संबोधित करते हुए कहा कि मंडल में कार्य का विभाजन करना चाहिए कार्यकर्ताओं को उनकी उपस्थिति एवं कार्य करने की क्षमता श्रेणी वार बांटते हुए कामों का बंटवारा करना चाहिए।। सभी मंडल अध्यक्षों को आगामी समय में संगठनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए बूथ समिति पन्ना प्रमुख बनाने के निर्देश दिए गए।। युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए ,मंडल में मंडल प्रवास करने के लिए सुझाव दिया गया।। सभी मंडल प्रवासी को प्रदेश द्वारा मिली हुई संगठनात्मक कार्यक्रम के लिए दी हुई डायरी को पूर्ण करके तय समय पर प्रदेश में जमा कराने के लिए कहा गया।। विधानसभा प्रभारी सोम कांत शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बारीकी से संगठन में काम करने के मंडल को सशक्त करने के गुर सिखाए गए।। सभी मंडल अध्यक्षों एवं प्रवासियों द्वारा परवरिश सोमकांत शर्मा द्वारा दिए गए संगठनात्मक काम करने के तरीके की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद आभार जताया गया ।। इस अवसर पर नसीराबाद विधानसभा समन्वयक एवं अजमेर जिला देहात मंत्री श्री जीतमल प्रजापत द्वारा भी सभी मंडल अध्यक्षों और पर प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अति शीघ्र सभी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराएं।। सशक्त मंडल अभियान बैठक में भाजपा नसीराबाद मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत नसीराबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव पीसांगन मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल कुमावत मंडल प्रवासी अनिल मित्तल राजेंद्र विनायका मोहनलाल रावत सत्यनारायण चौधरी सूरजकरण मेघवंशी शक्ति सिंह रावत हंसराज चौधरी सुनीता यादव राहुल रावत धरती राज रावत राजेश लखन सभी मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री एवं अपेक्षित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।। कार्यक्रम के अंत में नसीराबाद मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद आभार जताया गया।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी