पुष्कर में दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर , रेकी चिकित्सा शिविर का समापन कुल 324 मरीजो का हुआ इलाज शाम 4 से 6 बजे तक प्रेमप्रकाश आयोजित हुआ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------ संत कंवर राम कॉलोनी अजमेर एवं श्री मिकाओ रेकी सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर , रेकी चिकित्सा शिविर का आयोजन पुष्कर स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में शनिवार को शुरू हुआ जिसमें प्रथम दिन ही बरसात होने के बावजूद 135 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया ओर आज दूसरे दिन करीब 189 मरीजो का उपचार करके इसका समापन किया । समाज सेवी राज लॉगानी , गोविंद खटवानी, अर्जुन बालचंदानी, हीरानंद गुलवानी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया । हीरो गुलबानी ने बताया कि शनिवार और रविवार को साँय 4 से साँय 6 बजे तक आयोजित इस शिविर चिकित्सा शिविर में रेकी के भगवान साधवानी , चन्दर प्रकाश हरवानी, देवेन्द्र गुप्ता , एक्यूप्रेशर के रामदेवी वासवानी , भावना रूपानी, मनमोहन मल्होत्रा , चित्रलेखा श्रीवास्तव , संध्या काबरा , स्नेहलता काबरा , आशीष बाकलीवाल अपनी सेवाए दी ।किशन देवानी द्वारा फ्री पाइल्स की दवा दी । शिविर में लकवा , गठिया , गैस , सियाटिका , सरवाईकल , कंधे का दर्द, घुटने का दर्द , ऐड़ी का दर्द, रक्तचाप , नजला , पेट दर्द , नाभि का टलना , साइनस , आदि रोगों का उपचार किया गया ।शिविर में पुलिस मित्र इंचार्ज अमित भट्ट सांवरा शर्मा राजेन्द्र बच्चानी मनीष कुमावत विकास शर्मा व युवराज सेनी भी अपनी सेवाएं दी । शिविर के समापन पर श्री योगेंद्र त्यागी उपाध्यक्ष श्री मिकाओ रेकी सेवा समिति अजमेर के जिन का स्वर्गवास 4 सितंबर को हो गया था सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी