अग्रवाल समाज कार्यसमिति की बैठक 27 सितंबर सोमवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 27 सितंबर सोमवार को सांयकाल 5:30 बजे से पंडित रेस्टोरेंट (भागचन्द जी की कोठी के नीचे)अजमेर में आयोजित की गयी है जिसमें संस्था की और से अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5145वी जयंती पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, अग्रवाल समाज अजमेर के वर्तमान में प्रचलित संविधान में आंशिक संशोधन सहित संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में विचारविमर्श कर निर्णय लिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगा तत्पश्चात महासचिव द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं पुष्टि कराई जायेगी। इसके बाद संस्था द्वारा इसी माह आयोजित किये गए वर्षाकालीन गोठ तथा वृन्दावन मथुरा यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की जायेगी। तथा संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में भी विचार विमर्श किया जायेगा। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के संरक्षकमंडल पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों से बैठक में आवश्यक रूप से भाग लेने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत