विकास और जनकल्याण के प्रति सदैव समर्पित है भूपेंद्र यादव : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की "जन आशीर्वाद यात्रा" के पुष्कर आगमन को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल की बैठक आहूत की। विधायक रावत ने बताया कि, "जन आशीर्वाद यात्रा" के दौरान केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हरियाणा और राजस्थान में करीब 700 किलोमीटर और 6 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्र कवर करेंगे। यात्रा का शुभारंभ हो चुका है जगह-जगह हमारे केंद्रीय मंत्री यादव को स्नेह और प्रेम मिल रहा है। हम पुष्कर क्षेत्रवासियों का भी सौभाग्य है कि, जन कल्याण एवं विकास की सोच को सार्थकता प्रदान करने वाले हमारे राज्यसभा सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार जगतपिता ब्रह्माजी का आशीर्वाद लेने, पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर पुष्कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लेने हेतु पुष्कर आगमन पर उनका अभिनंदन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ हैं। विधायक रावत ने कार्यकर्ताओं को कहा कि, "शुभ मौका है, शुभ अवसर है, शुभ घड़ी है", तैयार हो जाइए अजमेर जिले को सदैव अपनी कर्मस्थली मानने वाले हमारे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत में पुष्कर विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा पलक पावडे बिछाने के लिए घर-घर दस्तक देंवे, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार निकाली जा रही "जन आशीर्वाद यात्रा" को अथाह जन आशीर्वाद मिले, और प्रधानमंत्री मोदी तक संदेश पहुंचे कि, उनके द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए निरंतर आगे बढा़ए जा रहे हैं उनके कदमों के साथ संपुर्ण पुष्कर क्षेत्रवासी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी