बंजारा बस्ती व आंगनवाड़ी में मिष्ठान एवम खाद्य सामग्री का वितरण दो सौ बच्चे लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-AUG-2021
||अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के संस्थापक सदस्य लायन मधु अतुल पाटनी एवम लायन रोहित अग्रवाल के सौजन्य से अजमेर शहर का स्लम एरिया तोपदड़ा स्थित बंजारा बस्ती के रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चो के अलावा स्थानीय आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चो को मिष्ठान में लड्डू खाद्यसामग्री में बिस्किट व टॉफी का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज गोयल व शिक्षिका श्रीमती जय श्री ने सभी बच्चो को सोशियल डिस्टेंसिंग के हिसाब से बैठाकर क्लब की सेवा को वितरण करवाने में सहयोग करवाया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि क्लब की सेवा पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन विष्णुप्रकाश पारीक,लायन रोहित अग्रवाल, लायन मुकेश ठाडा व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Comments
Post a Comment