किशनगढ न्यू बस स्टेण्ड के सामने अण्डरपास पुलिया से जयपुर की तरफ जाने वाली अधूरी सर्विस रोड का हो पूर्ण निर्माण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी को जनसुनवाई के दौरान आवास पर तथा समय-समय पर स्थानीय वासिन्दों एवं जन प्रतिनिधियों ने किशनगढ में जयपुर रोड स्थित न्यू बस स्टैण्ड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर निर्मित अण्डरपास पुलिया से जयपुर की तरफ जाने वाली अधूरी सर्विस रोड का पूर्ण निर्माण कराने एवं अजमेर से सीधा जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों हेतु भी निर्मित ओवरब्रिज के समकक्ष ही एक नवीन ओवरब्रिज का निर्माण करानें की मांग गत दिनों की गई। जिस पर सांसद श्री चौधरी ने तत्काल आवश्यक संज्ञान लेकर केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी एवं प्रोजेक्ट निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण खण्ड जयपुर एवं अजमेर को आवश्यक स्वीकृति शीघ्र जारी कराने हेतु पत्र लिखा, एवं श्री चौधरी ने पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर के किशनगढ में एशिया की सबसे बडी मार्बल मण्डी है। जहां हजारों की संख्या में मार्बल एवं ग्रेनाईट की ईकाईयां स्थापित हैं। जिसमें आसपास के परिक्षेत्र से लाखों की संख्या में व्यापारी, उद्यमी एवं मजदूर लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। शहरी क्षेत्र किशनगढ में स्थित न्यू बस स्टेण्ड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर किशनगढ से बाहर जाने हेतु निर्मित अण्डर पास पुलिया से जयपुर की तरफ जाने वाले हाईवे मार्ग पर निर्माणाधीन अधूरी सर्विस रोड का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। लेकिन 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं होने से यह सर्विस रोड उपयोग में नहीं ली जा रही है। जिसके कारण आस-पास के ग्रामीणों, राहगीरों एवं वाहन चालको के साथ-साथ उस रोड पर स्थित जैन मंदिर, हैरिटेज होटल, पाटनी फार्म हाउस, ओम वाटिका टाउन सिप एवं मंण्डावरिया वांसिन्दों को रोन्ग साईड होते हुये पुलिया तक आना-जाना पडता है। और जिसके चलते दिन-प्रतिदिन आवाजाही होने से आये दिन गंभीर दुर्घटनाऐं घटित होने के साथ-साथ जानमाल की हानि भी हो रहीं है। हालाकि उक्त मार्ग पर यू-टर्न भी है। जो कि जयपुर की तरफ 02 किलोमीटर आगे जाकर स्थित है। इसी प्रकार जयपुर से किशनगढ आने पर उक्त ओवरब्रिज/फ्लाई ओवर के समकक्ष सर्विस लेन निर्मित होने से किशनगढ में प्रवेश पर किशनगढ वासिन्दों को सुविधापूर्वक मार्ग उपलब्ध हैं लेकिन अजमेर, किशनगढ एवं आस-पास के परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों का किशनगढ के अन्दर से जाने वाला सम्पूर्ण यातायात का भार उक्त न्यू बस स्टेण्ड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित निर्मित अण्डरपास के अन्दर से होकर अजमेर-जयपुर जाने वाले हाईवे मार्ग पर निकलने से उक्त स्थान पर भी आये दिन गंभीर दुर्घटनायें घटित हो रही है। वर्तमान उक्त स्थान पर अजमेर की तरफ से जयपुर की दिशा की ओर जाने वाला वाहन घुमाव एवं ढलान होने की वजह से तीव्रता से चलता है। तो दूसरी ओर उक्त सर्विस लेन के पूर्ण नहीं होने की वजह से उक्त परिक्षेत्र में आमजन द्वारा प्रायः रोन्ग साईड आवाजाही करने से भी उक्त स्थान अब दुर्घटना का स्थल बन गया है। जिससें आमजन में रोष व्याप्त हो रहा है। यदि उक्त स्थान पर अजमेर से जयपुर जाने वाले टेªफिक के लिये भी निर्मित ओवरब्रिज के समकक्ष एक और नवीन ओवरब्रिज बना दिया जाये तो उक्त स्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। और आमजन के साथ-साथ स्थानीय वासिन्दों एवं वाहन चालको को सुगम एवं सुरक्षित आवाजाही का मार्ग उपलब्ध हो सकेंगा। ज्ञात रहें कि जिस समय उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर न्यू बस स्टेण्ड के सामने जयपुर से सीधा अजमेर की तरफ जाने वाले यातायात हेतु ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था। तत्समय वहां पर किशनगढ के न्यू बस स्टेंण्ड का निर्माण नहीं हुआ था। अतः आप द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर दिल्ली से किशनगढ के विभिन्न खण्ड मार्गों पर नवीन ओवरब्रिज एवं फ्लाई ओवर निर्माण की महत्ती स्वीकृति के अन्तर्गत ही उक्त किशनगढ, अजमेर न्यू बस स्टेण्ड के सामने स्थित अण्डरपास पुलिया से जयपुर के तरफ जाने वाली अधूरी सर्विस रोड को पूर्ण कराने तथा जयपुर से अजमेर की ओर सीधा जाने वाले वाहनों हेतु निर्मित ओवरब्रिज के समकक्ष ही अजमेर से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों हेतु भी एक नवीन ओवरब्रिज का निर्माण कराने की सक्षम वित्तिय स्वीकृति जारी कराने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित कराकर मुझे अनुगृहित करावें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी