श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर ने एक सौ पचास व्यक्तियों को भोजन सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-AUG-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर द्वारा आज समिति सदस्य श्री मनीष गदिया के सहयोग से एक सौ पचास व्यक्तियों को भोजन कराया
समिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि जे एल एन हॉस्पिटल में अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवम उनकी देखभाल करने के लिए आने वाले परिवारजनों के अलावा अन्य ऐसे जरूरतमंदों को सम्मान सहित भोजन की सेवा दी गई जो यहां भोजन ग्रहण करने के लिए आए
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि यह सेवा समिति के सक्रिय सदस्य पंचशीलनगर निवासी श्री मनीष जी गदिया की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति जी गदिया जोकि श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की पंचशीलनगर इकाई की अध्यक्ष हैं के जन्मदिवस के उपलक्ष में दी गई।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,समिति संरक्षक श्री राकेश पालीवाल,मनीष गदिया,महेश पाटनी,प्रवीण पाटोदी,विशाल भईया जैन,पीयूष गोधा,ताराचंद सेठी आदि ने सेवाकार्य को सम्पन्न करवाने में सहयोग प्रदान किया
अतुल पाटनी अध्यक्ष
कमल गंगवाल महामंत्री
Comments
Post a Comment