संगठन के हित में कार्यकर्त्ता एकजुट होकर काम करे-पायलट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-AUG-2021 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने मंगलवार को कायड विश्राम स्थली के पास राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का अपने समर्थको के साथ भव्य स्वागत किया और इस अवसर पर पायलट ने कार्यकर्त्ताओ से कहा है कि वे पार्टी के हित में एकजुट होकर काम करे। जिससे संगठन मजबूत हो। कायड विश्राम स्थली के पास जोधपुर से जयपुर लौटते समय अपने स्वागत के दौरान पायलट ने यह बात कही। स्वागत करने वाले अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में पार्षद वार्ड 72 गजेन्द्र सिंह रलावता, नितिन जैन, लक्ष्मी बुन्देल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रलावता, अजय कृष्ण तैनगौर, पूर्व पार्षद प्रताप यादव, हाई सिक्योरिटी जेल सदस्य राजनारायण आसोपा, केन्द्रीय कारागृह समिति सदस्य राजेन्द्र नरचल, जयशंकर चौधरी, अहमद हुसैन, जय गोयल, सुरेश लद्दड, अशोक बिन्दल, मोहसिन रंगरेज, मुकेश सिंह राठौड, योगेश जाटोलिया, राजेश गुर्जर, शौकत मुन्ना भाई, मुस्ताक चीता, पोली भाई, आजाद लखन, पूर्व पार्षद दीन दयाल शर्मा, शरद कपूर, राहुल गोयल, जिला महासचिव युवा कांग्रेस मनीष कश्यप, मोहम्मद परवेज खान, राहुल शर्मा, राजवीर सिंह, किशन कुमार दिक्षीत, विशाल टाटीवाल, रोहित गुर्जर आदि साथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी